Odi Wc:पाकिस्तान को 62 रन से हरा ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में चौथे स्थान पर, वॉर्नर-मार्श की रिकॉर्ड साझेदारी – Aus Vs Pak Odi World Cup 2023 Match Highlights And Other Records Updates As Australia Beat Pakistan By 62 Runs

0
26

[ad_1]

AUS vs PAK ODI World Cup 2023 Match Highlights and Other Records Updates as Australia beat Pakistan by 62 runs

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के चार मैच में चार अंक हो गए हैं और अंक तालिका में यह टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान को 62 रन से  हराया। 

डेविड वॉर्नर सिर्फ 10 रन पर थे, जब उसामा मीर ने उनका बेहद आसान कैच छोड़ दिया। पाकिस्तान ने नहीं सोचा होगा कि यह कैच उन्हें इतना महंगा पड़ेगा कि उसके खिलाफ नौ विकेट पर 367 रन बनेंगे और वे इस पहाड़ से स्कोर के नीचे दब जाएंगे। वॉर्नर के 124 गेंद में बनाए गए 163 रन और बर्थ डे ब्वाय मिचेल मार्श की 108 गेंद में 121 रन की पारियों और बाद में एडम जांपा (4/53) की गेंदबाजी ने पाकिस्तान के हिस्से में 27 गेंद शेष रहते 62 रन से लगातार दूसरी हार लिख दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी जीत रही। 368 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 45.3 ओवर में 305 रन पर सिमट गया।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here