Shahjahanpur:बारिश के बीच आंधी ने बरपाया कहर, पेड़ गिरने से प्रधान की मौत, ई-रिक्शा सवार बाल-बाल बचे – Pradhan Dies Due To Falling Of Tree Due To Storm In Shahjahanpur

0
17

[ad_1]

Pradhan dies due to falling of tree due to storm in shahjahanpur

मृतक प्रधान का फाइल फोटो, पेड़ के नीचे दबी बाइक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर जिले में सोमवार को आंधी बारिश ने कहर बरपाया। पुवायां क्षेत्र में आंधी के कारण पेड़ हाईवे पर गिर जाने से गांव हरनाई के प्रधान होतेलाल (47) की दबकर मौत हो गई। वह पुवायां से घर जा रहे थे। पेड़ के नीचे एक ई-रिक्शा भी दबकर चकनाचूर हो गया।

प्रधान होतेलाल सोमवार को किसी काम से पुवायां तहसील गए थे। दोपहर में घर वापस आते समय खुटार-पुवायां मार्ग पर गांव रूजहा खुर्द मोड़ के पास अचानक आंधी के साथ बारिश आ गई।

ये भी पढ़ें- UP: करोड़ों की ठगी करने वाले जालसाज रामशंकर की कहानी, मंत्रियों का पीए बनकर करता था फोन

ऐसे में आम का एक विशाल पेड़ हाईवे पर आ गिरा। इससे प्रधान पेड़ के नीचे दब गए। पड़ोस में आढ़त पर मौजूद लोगों ने किसी तरह प्रधान को पेड़ के नीचे से निकाला और आढ़त स्वामी अनुपम सक्सेना ने प्रधान को सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया।

इलाज शुरू होने के कुछ ही देर बाद प्रधान ने दम तोड़ दिया। सीएचसी प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि पेड़ गिरने से प्रधान होतेलाल की गर्दन और सीना बुरी तरह दब गया था, जिससे उनकी मौत हो गई।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here