Up:भूमि का था विवाद…मिट्टी बेचने से बढ़ी थी तनातनी, चाचा को दौड़ाकर गोली मारी, दादी को फावड़े से काट डाला – Dispute Over Land And Tension Increased Due To Sale Of Soil, Uncle Shot And Grandmother Chopped With A Shovel

0
15

[ad_1]

dispute over land and tension increased due to sale of soil, Uncle shot and grandmother chopped with a shovel

etawah murder case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले में भरथना कस्बे के ढुलबजा गांव में विवाद की वजह पैतृक साढ़े 13 बीघा जमीन बनी। कागजों में हिस्सा बांट होने के बावजूद सौतेले चाचाओं की मनमानी से गुस्साए भतीजे ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे दिया। दो माह पहले भट्ठा संचालक को मिट्टी बेचने के सौदे से बढ़ी तनातनी ने दिनदहाड़े अपनों का कत्ल करा दिया।

डीएम अवनीश राय ने बताया कि घटना दुखद है। घटनास्थल पर जांच पड़ताल की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। रामपूती ने दो शादियां की थीं। गांव के कामता प्रसाद से दूसरी शादी करने के बाद रामपूति अपने पहले पति से जन्मे बेटे अरविंद को लेकर ही गांव आई थीं।

कामता प्रसाद से दो बेटे अमित व शिवकुमार समेत आठ संतानें हुईं थीं। छह बेटियों की शादी रामपूती कर चुकी थीं। बड़ा बेटे अरविंद का कुछ समय पहले निधन हो गया था।  उसके बाद से अरविंद की पत्नी सीमा देवी अपने तीन बच्चों सतवीर, प्रांशू और आशू को लेकर अपने सगे ससुर के गांव उदयपुरा रहने लगी थी।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here