Varanasi:ज्ञानवापी में सील वजूखाने के एएसआई सर्वे की मांग पर सुनवाई टली, 19 अक्टूबर मिली नई तारीख – Hearing Postponed On Demand Of Asi Survey Of Sealed Wazu Khana In Gyanvapi Case New Date On 19 October

0
14

[ad_1]

hearing postponed on demand of ASI survey of sealed wazu khana in Gyanvapi case new date on 19 October

ज्ञानवापी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने का एएसआई से सर्वे कराने की अर्जी पर आज सुनवाई नहीं हो सकी। यह मामला जिला जज की अदालत में विचाराधीन है। गुरुवार को अधिवक्ता राम सिंह के निधन के कारण सुनवाई टल गई। मसाजिद कमेटी पक्ष ने शोक प्रस्ताव के मद्देनजर सुनवाई टालने का अनुरोध किया। जिला जज की अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 19 अक्टूबर तय की।  

मां श्रृंगार गौरी केस की वादिनी राखी सिंह ने बीते 29 अगस्त को ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाने के एएसआई सर्वे के लिए 64 पेज का आवेदन अधिवक्ता सौरभ तिवारी और अनुपम द्विवेदी के माध्यम से दायर किया था। दूसरी तरफ व्यास जी के तहखाने को डीएम की सुपुर्दगी में दिए जाने से संबंधित ट्रांसफर आवेदन पर भी आदेश आ सकता है। शैलेंद्र व्यास की तरफ से दाखिल अर्जी पर जिला जज की अदालत सुनवाई कर रही है। 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here