Varanasi:हर शो के लिए सिनेमाघरों को 30 की जगह देने होंगे 1000 रुपये, नगर आयुक्त ने जारी किया आदेश – Theaters Will Have To Pay Rs 1000 Instead Of Rs 30 In Varanasi Municipal Commissioner Issued Order

0
68

[ad_1]

theaters will have to pay Rs 1000 instead of Rs 30 in varanasi Municipal Commissioner issued order

सिनेमा घर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी शहर के सिनेमाघरों को अब प्रति शो 30 की जगह 1,000 रुपये टैक्स देना होगा। इस आशय का आदेश नगर आयुक्त शिपू गिरि ने शुक्रवार को जारी कर दिया। नगर आयुक्त का कहना है कि नगर निगम सदन की बैठक में 30 सितंबर को प्रति शो की दर टैक्स वसूलने का फैसला हुआ था। अब आदेश जारी किया गया है।

इससे पहले सिनेमाघरों से एक मुश्त टैक्स वसूला जाता था। लाइसेंस प्रभारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि पहले सदन 1500 रुपये प्रति शो टैक्स वसूलने का फैसला किया था, लेकिन बाद में घटाकर एक हजार रुपये प्रति शो कर दिया था। अब नगर आयुक्त ने वसूली का आदेश जारी किया है। यह प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here